Site icon Overlook

करंट लगने से हाईस्कूल के छात्र की जान गई

हाईस्कूल- के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

फाफामऊ की शांतिपुरम कॉलोनी में रहने वाले अवधेश बहादुर तिवारी इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं। उनका इकलौता बेटा अभिषेक (18) हाईस्कूल का छात्र था। वह शुकवार सुबह घर से कुछ दूर स्थित रेलवे लाइन के बगल नीम के पेड़ से दातून तोड़ने गया था। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 11 हजार वोल्ट का तार नीम के पेड़ से छूकर गया है। अभिषेक उसी तार के कारण करंट की चपेट में आ गया और वहीं दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने घरवालों को इसकी जानकारी दी।

Exit mobile version