Site icon Overlook

एक लाख के इनामी बदमाश का पुलिस पुलिस ने किया एनकाउंटर

पिछले पांच साल से फरार एक लाख का इनामी बदमाश दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू को एसटीएफ वाराणसी इकाई ने सोमवार दोपहर चौबेपुर के बरियासनपुर में मुठभेड़ में मार गिराया। वाराणसी और प्रयागराज के विभिन्न थानों में 23 आपराधिक मुकदमे का आरोपी दीपक वर्मा भाड़े पर हत्या, लूट, फिरौती समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था।

वर्ष 2011 में जरायम की दुनिया में कदम रखने वाला दीपक वर्मा एक दशक तक आतंक का पर्याय बना रहा। छह साल पूर्व नवंबर 2015 में रामापुरा वार्ड के चर्चित पार्षद शिव सेठ की हत्या, 2015 में औरंगाबाद निवासी गोलू यादव की हत्या और जून 2016 में  प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल के बाहर ज्ञानचंद्र यादव और गनर लालता प्रसाद की गोली मारकर हुई हत्या को अंजाम शार्प शूटर दीपक वर्मा ने ही दिया था।  

वह इतना शातिर था कि बनारस से प्रयागराज तक की पुलिस उसे पांच-छह साल से पकड़ने का जाल ही बिछाती रह गई। आतंक का दीपक बुझाने में एसटीएफ को छह साल लग गए। सात दिसंबर 2018 को एडीजी जोन वाराणसी ने दीपक के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया था।

Exit mobile version