Site icon Overlook

एक्ट्रेस बिपासा बासु अपनी बेटी को लेकर घर पहुंची –

हाल ही में बिपाशा बासु और करन ग्रोवर माता पिता बने है। माता-पिता बनने के बाद दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब बिपाशा मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं, जिसकी पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं।बिपाशा और करण गोद में बेटी को लिए हुए नजर आ रहे हैं। बिपाशा की बेटी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर है। बता दें कि बिपाशा और करण इंडस्ट्री के मोस्ट पॉवर कपल हैं। लोगो को अब उनकी बेटी का चेहरा रिबिल होने का इन्तजार है।

Exit mobile version