Site icon Overlook

उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक पार्काें में नमाज की मनाही पर भड़की पीडीपी

जम्मू। नोएडा, उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक पार्काें में नमाज की मनाही पर बुधवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने एतराज जताते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ और उन जैसे लोगों के इरादों को देश की उदारवादी, धर्मनिरपेक्ष और समावेशी ताकतों को एकजुट होकर नाकाम बनाना चाहिए।

पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री नईम अखतर ने कहा कि इससे बड़ी विडम्बना और क्या होगी कि एक तरफ सर्वाेच्च न्यायालय कह रहा है कि इस्लाम में मस्जिद कोई जरुरी नहीं है और दूसरी तरफ सरकार मुस्लिम समुदाय को नमाज के लिए जगह देने से भी गुरेज कर रही है। उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में वक्फ की जमीनों पर भी नयी मसजिदों के निर्माण की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले गुरुग्राम में भी ऐसा हुआ था। लेकिन दुर्भाग्यवश संघ परिवार ने अभी देश के विभिन्न राज्यों में लोगों द्वारा सांप्रदायिक सियासत के खिलाफ सुनाए गए फैसले से भी कोई सबक नहीं लिया है।

नईम अख्तर ने कहा कि बहुत से लोगों को आधुनिकता के इस दौर में नमाज से दिक्कत हो सकती है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर नमाज पढ़ना ऐतिहासिक तौर पर इस देश की संस्कृति का एक हिस्सा है। यहां तो बरसों से शिवरात्रि, दशहरा, दुर्गापूजा, क्रिसमस व अन्य मजहबी त्यौहर सार्वजनिक स्थलों पर मनाए जाते रहे हैं। यह हमारे देश की खूबसरती है। देश को बांटने पर तुली विघटनकारी ताकतों को पता होना चाहिए कि धार्मिक-सांस्कृतिक विविधता में एकता ही भारत की असली ताकत है।

 

Exit mobile version