Site icon Overlook

उत्तराखंड में सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक राज्य में राजकीय शोक रहेगा। राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन गुरुवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जनरल रावत को संवेदना व्यक्त करने के अलावा पहले दिन सदन में कोई भी कामकाज नहीं होगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया उत्तराखंड का होने की वजह से उनका हम सभी से विशेष लगाव था। अग्रवाल ने कहा कि गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी लेकिन पहले दिन के सभी कार्यक्रम रोककर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की जाएगी। संवेदना के बाद सदन की कार्यवाही को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।

शुक्रवार सुबह फिर एक बार कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित होगी। जिसमें सत्र का एजेंडा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र की अवधि एक दिन शनिवार तक दिन बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को सदन की कार्यवाही चलेगी।

सत्र के लिए मांगा विपक्ष का सहयोग

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से सत्र को सफलता पूर्वक संचालित करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष ने भी सदन में रचनात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र विधानसभा का संभवत अंतिम सत्र है। ऐसे में इस सत्र के सफलता पूवर्क चलाने के प्रयास किए जाएंगे।

Exit mobile version