Site icon Overlook

इसरों ने लांच किए भारत समेत 8 अन्य देशों के 31 सैटेलाइट, जानें बड़ी बातें

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) अपने पोलर सैटेलाइट लांच व्हिकल (पीएसएलवी) सी43 से पृथ्वी की निगरानी करने वाले भारतीय हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट (एचवाईएसआईएस) और 8 देशों के 31 अन्य सैटेलाइटों को प्रक्षेपित कर दिया गया है। जिनमें से 23 उपग्रह अमेरिका के हैं। इस प्रक्षेपण की उल्टी गिनती 28 घंटे पहले बुधवार की सुबह 5:58 बजे शुरू हो गई थी।

सैटेलाइट के लांच होने से पहले इसरो ने कहा था कि पीएसएलवी-सी43, इसरो की 45वीं उड़ान है। एचवाईएसआईएस इस मिशन का प्राथमिक सैटेलाइट है। एचवाईएसआईएस उपग्रह का प्राथमिक उद्देश्य पृथ्वी की सतह के साथ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पैक्ट्रम में इंफ्रारेड एवं शॉर्ट वेव इंफ्रारेड क्षेत्रों का अध्ययन करना है। इसरो ने कहा था कि यह सैटेलाइट सूर्य की कक्षा में 97.957 डिग्री के झुकाव के साथ स्थापित की जाएगी।
जिन देशों के उपग्रह भेजे गए हैं उनमें 23 सैटेलाइट अमेरिका के जबकि आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन की एक-एक सैटेलाइट शामिल हैं। बता दें कि इस महीने यह इसरो का दूसरा लांच है। इससे पहले 14 नवंबर को एजेंसी ने अपना हालिया संचार सैटेलाइट जीसैट-29 छोड़ा था।

चार चरणों में पूरी होगी पीएसएलवी की प्रक्षेपण प्रक्रिया
– 380 किग्रा है पीएसएलवी-सी43 का भार
– एक छोटा और 29 नैनो सैटेलाइट शामिल
– 31 सैटेलाइटों का कुल भार 261.5 किग्रा है
– 112 मिनट में पूरा हो जाएगा मिशन
– करीब 5 साल है एचवाईएसआईएस की आयु

Exit mobile version