Site icon Overlook

इंडिया vs इंग्लैंड Day 1 LIVE: बुमराह ने इंग्लैंड की शुरुआत बिगाड़ी, पहले ही ओवर में बर्न्स को किया आउट

इंडिया vs इंग्लैंड Day 1 LIVE: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

नॉटिंगम

तोक्यो में खेलों का महाकुंभ चल रहा है और इंग्लैंड में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सीजन की शुरुआत कर रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंगम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी चुनी है।

पहले ही ओवर में बुमराह ने बर्न्स को किया चलता

जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर रोरी बर्न्स को LBW करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत बिगाड़ दी। बर्न्स ने 5 गेंदों का सामना किया और खाता नहीं खोल सके। स्कोर 0/1

प्लेइंग इलेवन : (भारत)

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) , अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मी शमी और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड

रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जैक क्राउले, जो रूट (कप्तान) , जॉनी बेयरस्टो, डेनिएल लॉरेंस, जोस बटलर, सैम कर्रन, ओली रॉबिनसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

भारतीय टीम सीरीज शुरू होने से पहले ही कई तरह की मुश्किलों में है। टीम के सामने बड़ा सवाल पारी की शुरुआत को लेकर है। शुभमन गिल दौरे से पहले ही बाहर हो चुके हैं और मैच के एक दिन पहले मयंक अग्रवाल के हेलमेट पर मोहम्मद सिराज की गेंद लग गई। अब सवाल यह है कि टीम इस समस्या का हल कैसे निकालती है।

Exit mobile version