Site icon Overlook

आशा-मिड डे मील वर्करों का भत्ता बढ़ाया, मैटरनिटी लीव भी मिलेगी, स्टेज पर आकर रो पड़ी पत्नी, CM चन्नी का बड़ा चुनावी दांव?

CM चरणजीत चन्नी ने बड़ा चुनावी दांव खेल दिया है। गुरुवार को श्री चमकौर साहिब में उन्होंने आशा वर्करों और मिड डे मील वर्करों का भत्ता बढ़ा दिया। इसके अलावा उनके लिए मैटरनिटी लीव की भी घोषणा कर दी। इस दौरान पहली बार उनकी सरकारी डॉक्टर पत्नी भी स्टेज पर आई। सीएम ने पत्नी की जमकर तारीफ की कि उन्होंने ही आशा वर्करों की पैरवी की। यह सुनकर उनकी पत्नी भावुक होकर रो पड़ी।

उन्होंने कहा कि अब इस भत्ते को बढ़ाकर प्रतिमाह 3 हजार रुपए कर दिया गया है। यह भत्ता भी अब 10 महीने की जगह 12 महीने मिलेगा। इससे उन्हें 60 करोड़ रुपए का तोहफा मिला है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपए नहीं बल्कि पावर देनी होगी। पंजाब में कांग्रेस ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% रिजर्वेशन दी है। वहीं, सरपंच, ब्लॉक समिति और जिला परिषद मेंबर में 50% रिजर्वेशन दी गई है।

सीएम चन्नी पहली बार अपनी सरकारी डॉक्टर पत्नी कमलजीत कौर को भी स्टेज पर लेकर आए। सीएम ने कहा कि उनकी पत्नी लगातार महिलाओं की मांग उनके आगे उठाती रही हैं। असल में मेरे घर में पत्नी ही इन महिलाओं की एजेंट थी, जिनकी वजह से सरकार यह अच्छा काम कर सकी है।

Exit mobile version