Site icon Overlook

आटे के चोकर से बनाये फेसपैक , अपनाये दादी – नानी के ये नुख्से –

दादी-नानी के इन नुस्खों को आजमाकर आप भी चेहरे की कई परेशानियों को दूर कर सकती है। पिग्मेंटेशन और झाईयां अगर चेहरे पर दिखने लगी हैं तो आटे के चोकर की मदद से उसे दूर किया जा सकता है। आटे के चोकर में छोटा चम्मच गुलाब जल मिलाएं। हल्दी और एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दे ,हल्का सूखने लगे तो हलके हाथो से स्क्रब करते हुए छुड़ाये। छुड़ाकर चेहरे को पानी से धो ले फिर आखिर में मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

Exit mobile version