Site icon Overlook

अयोध्या: 6 दिसंबर से पहले संत परमहंस 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर

अयोध्या। छह दिसंबर से पहले अयोध्या में हलचल शुरू हो गई है। तपस्वी छावनी के महंत परमहंस को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मंगलवार सुबह संत परमहंस को सीजेएम कोर्ट में पुलिस ने पेश किया। बताया जा रहा है कि अब इसके बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी है।

गौरतलब हो कि राम मंदिर निर्माण को लेकर तपस्वी छावनी के महंत परमहंस ने आमरण अनशन पर बैठे थे। उस दौरान महंत परमहंस ने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार पांच दिसंबर तक राम मंदिर के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करे, नहीं तो छह दिसंबर को वह आत्मदाह कर लेंगे। उधर, तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जूस पिलाकर तपस्वी का अनशन तुड़वाया था।

तपस्वी ने सजा रखी थी चिता 

केंद्र की मोदी सरकार के राम मंदिर निर्माण को लेकर स्पष्ट दिशानिर्देश की मांग करते हुए महंत परमहंस ने छावनी में उन्होंने अपनी चिता सजा रखी थी और चिता पूजन भी किया था। हालांकि, पुलिस ने धर्मसभा के एक दिन पहले उनकी चिता हटा दी थी। बता दें, राम मंदिर मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जिसकी सुनवाई जनवरी में होगी।

6 दिसंबर को अयोध्या पर छाए रह सकते हैं काले बादल 

 

Exit mobile version