Site icon Overlook

अमित शाह से मांगी Y कैटेगरी सिक्योरिटी, तेजप्रताप को सता रहा जान का खतरा?

तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री व बिहार के पुलिस महानिदेशक से वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी पर भी चिंता जाहिर की है। इसके लिए तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री व बिहार पुलिस महानिदेशक के नाम पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिकोण से वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने पहले भी मुझे इस श्रेणी की सुरक्षा दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक इस मामले में कोई पहल नहीं की है। पटना में अपराध की जो स्थिति है सभी जानते है। कल मेरे आवास पर कुछ लोगों ने हंगामा किया और मुझे धमकी दी।

रविवार की शाम तेजप्रताप के सरकारी आवास पर कुछ असामाजिक तत्‍वों ने हमला किया था। वे घर में जबरन घुस गए थे। उन्‍होंने तेजप्रताप के सहयोगी और युवा राजद के उपाध्‍यक्ष सृजन स्‍वराज को जान से मारने की धमकी दी थी। मारपीट भी की थी।सृजन ने आशंका जताई कि गौरव यादव से उसे जान का खतरा है। सृजन ने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की।

Exit mobile version