Site icon Overlook

अभिनव शुक्ला ने बताया, सिद्धार्थ के जाने के बाद अब कैसी है शहनाज की हालत

सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन ने पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया। हर कोई इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहा है। सिद्धार्थ के फैंस से लेकर दोस्तों तक ने शहनाज गिल को लेकर फिक्र जताई। टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने खुलासा किया कि शहनाज पूरी तरह से सदमे में हैं। अब अभिनेता अभिनव शुक्ला ने बताया कि शहनाज की हालत कैसी है।

मां से भी की मुलाकात

अभिनव ने बताया कि वह और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक ने सिद्धार्थ की मां से मुलाकात की। वह शहनाज से भी मिले जो इस दुख से उबरने की कोशिश कर रही हैं। अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए अभिनव ने कहा कि ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार को मजबूती मिले। मैं और रुबीना उनकी मां से मिले। वह इससे उबरने की कोशिश कर रही हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी पीड़ा को कम करें।‘

परिवार के लिए प्रार्थना

सिद्धार्थ और अभिनव ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में ग्लैडरैग्स मैनहंट एंड मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट से की थी। अभिनव कहते है कि ‘हमने एक साथ करियर की शुरुआत की, “बाबुल का आंगन” शो में काम किया। हमारे पास हमेशा एक असामान्य सा सेंस ऑफ ह्यूमर था। हमने अपने बाइक्स के शौक के बारे में चीजें शेयर कीं। उसके अचानक निधन से हम सभी का दिल टूट गया। बस परिवार के लिए प्रार्थना है।‘

‘बिग बॉस’ का कनेक्शन

बता दें कि अभिनव शुक्ला ने ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था उस वक्त सिद्धार्थ शो में तूफानी सीनियर्स बनकर पहुंच थे। सिद्धार्थ, अभिनव और अन्य कंटेस्टेंट के मेंटॉर बने

Exit mobile version