Site icon Overlook

अब जिम कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व में स्टे करना होगा महंगा

कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व के साथ ही उत्तराखंड के सभी नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में ठहरना महंगा होने जा रहा है। वन विभाग रेस्ट हाउसों के किराये में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। किराये में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है।

सरकार की मंजूरी लेने के बाद इसे आने वाले पर्यटक सीजन से ही लागू किया जा सकता है। प्रदेश में कॉर्बेट और राजाजी नेशनल पार्क घूमने हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। जंगल के बीच बने खूबसूरत रेस्ट हाउसों में काफी सस्ती दरों पर ठहरते हैं। लेकिन अब इनमें ठहरने के लिए पर्यटकों को पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करना होगा।

वर्ष 2009 से इनके किराये में बढ़ोतरी नहीं की गई है। लिहाजा इनकी देखभाल पर विभाग का काफी ज्यादा बजट खर्च होता है। इसी को देखते हुए अब इनके किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में सारे मिलाकर वन विभाग के करीब करीब ढाई सौ से अधिक रेस्ट हाउस हैं।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक हजार से पांच हजार रुपये और राजाजी टाइगर रिजर्व में 750 रुपए प्रतिदिन से लेकर 1500 प्रतिदिन का किराया है। प्रदेश के बाकी रेस्ट हाउसों का 250 से 1500 तक किराया है।

Exit mobile version