Site icon Overlook

अनुपमा सोनी बनीं मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, 25 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़कर जीता खिताब

जयपुर की डा. अनुपमा सोनी ने मिसेज एशिया इंटरनेशनल (आल नेशंस टाइटिल) खिताब जीत लिया है। थाइलैंड के रेयोंग शहर में आयोजित मिसेज एशिया इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता में सोनी ने आल नेशंस टाइटिल और मिसेज फोटोजेनिक सबटाइटिल जीता।

छह दिन की इस प्रतियोगिता में कई चरण हुए। सोनी ने यहां भारत लौटने पर बताया,‘‘मैंने प्रतिभा चरण में चरी और कालबेलिया का मिश्रण पेश किया और भारत का प्रतिनिधित्व किया।
प्रतियोगिता के दैरान राजस्थानी कला और संस्कृति को भी विशेष तौर पर रेखांकित किया गया।’ प्रतियोगिता में 25 देशों की 35 प्रतिभागी थीं और उन्होंने खिताब जीता।
इससे पहले अनुपमा सोनी ने मिसेज इंडिया 2018 का क्राउन अपने नाम किया था। 30 जुलाई को चेन्नई में आयोजित मिसेज इंडिया के ग्रांड फिनाले राउंड में उन्हें इस क्राउन से नवाजा गया था। अनुपमा प्रोफेशन से एक डॉक्टर हैं।

Exit mobile version