Site icon Overlook

अधिकारियों की मिलीभगत से धनबाद में कोयले की तस्करी, सीआईडी ने सौंपी रिपोर्ट

रांची। धनबाद में कोयला तस्करी का खेल जोरशोर से चल रहा है। यहां झारखंड-बंगाल के तस्कर अवैध कोयला डिपो चला रहे हैं। जांच में यह भी बात सामने आई है कि कोयला तस्करी के इस खेल में कुछ अधिकारी भी संलिप्त हैं। कोयला उत्खनन एवं अवैध व्यापार पर धनबाद सीआइडी टीम ने पुलिस मुख्यालय को कई बार इस तरह की रिपोर्ट दी है। पूर्व में 26 फरवरी 2018, 06 अप्रैल 2018 व चार जून 2018 को भी सीआइडी टीम धनबाद ने अपनी रिपोर्ट दी थी।

रिपोर्ट के अनुसार अवैध तरीके से कोयले की तस्करी का यह खेल मुख्य रूप से निरसा, कालूबथान, झरिया, सुदामडीह, पाथरडीह, भौंरा व रामकनाली ओपी क्षेत्र से संबंधित है। सीआइडी के पत्राचार के बावजूद यहां कितनी कार्रवाई हुई, इससे संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय को अब तक नहीं मिली है। अपराध अनुसंधान विभाग ने धनबाद से संबंधित दस्तावेज और क्षेत्र भ्रमण के बाद जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें तस्करों के नाम से लेकर थाना व क्षेत्र तक की जानकारी दी है। यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय व सरकार को भेजी गई है। बताया गया है कि अवैध कोयले के धंधे में सैकड़ों की आबादी फलफूल रही है। ईट भट्ठों पर चोरी के कोयले खपाए जा रहे हैं। ऐसी बात नहीं है कि कोयला तस्करी पर पुलिस चुप है।

एफआइआर के आंकड़े पुलिस की सक्रियता बता रहे हैं। मसलन, धनबाद जिले में हर साल कोयला चोरी से संबंधित करीब 150 से अधिक कांड दर्ज हो रहे हैं। पुलिस मुख्यालय को जो रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार स्थानीय पुलिस अवैध उत्खनन स्थलों पर डोज¨रग कराकर उसे बंद कराने की कोशिश करती है, लेकिन निगरानी के अभाव में कोयला चोर पुन: सक्रिय हो जाते हैं। बीसीसीएल व सीआइएसएफ की कार्रवाई इसे रोकने में नाकाफी है। इसमें कुछ अधिकारियों की संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस चोरी को रोकने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल का मिला-जुला टास्क फोर्स जरूरी है।

धनबाद जिले में कब कितने मामले दर्ज हुए -वर्ष 2016

इस वर्ष कोयला चोरी से संबंधित कुल 142 कांड दर्ज हुए। इस दरम्यान पुलिस ने लगभग 4060 टन कोयला भी जब्त किया।

-वर्ष 2017 : इस वर्ष कोयला चोरी से संबंधित कुल 113 कांड दर्ज हुए। इस दरम्यान पुलिस ने लगभग 1600 टन कोयला जब्त किया।

वर्ष 2018 (जुलाई तक) : इस वर्ष कोयला चोरी से संबंधित कुल 56 मामले दर्ज हुए। इस दरम्यान पुलिस ने लगभग 810 टन कोयला जब्त किया।

Exit mobile version