Health Tips: वर्कआउट के बाद पिएं ये चार super ड्रिंक्स

girl

वर्कआउट के बाद खूब प्यास लगती है ऐसे में कुछ लोग बाहर के पैक्ड पैय पदार्थ का सेवन कर लेते है। लेकिन इन ड्रिंक्स में सिंथेटिक ए‍डीटिव्‍स, कलर्स और असामान्‍य फ्लेवर पड़े हुए होते हैं जो नुकसान करते हैं। इसलिए आप ये चार पेय पदार्थों का सेवन कर सकते हैं। इससे आपको भरपूर एनर्जी भी मिलेगी और आपका फैट भी नहीं बढ़ेगा।
1. संतरे का रस: संतरे के जूस में विटामिन सी, ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसे पीने से आपको दिनभर एनर्जी मिलेगी और आपका फैट भी नहीं बढ़ेगा। यह ड्रिंक आपके लिए स्वास्थ्यवर्धक है।

2. बनाना व व्हीटग्रास ड्रिंक: व्हीटग्रास और बनाना ड्रिंक काफी स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक ड्रिंक माना जाता है क्‍योंकि इससे शरीर को बहुत ऊर्जा मिलती है।

3. गाजर का जूस: गाजर का रस वर्कआउट के बाद खोई हुई उर्जा को वापिस पाने का अच्छा तरीका है।

4. चॉकलेट शेक: चॉकलेट शेक पीने में टेस्टी होता  ही है साथ ही वर्कआउट के बाद थकान कम करता है।