Apple Watch Series 4 कई नए स्मार्ट फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Apple ने अपने इंवेंट में Apple Watch Series 4 की भी घोषणा की। Apple Watch Series 4 को बड़े डिस्प्ले और बेहतर परफार्मेंस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। Apple Watch Series 4 कनेक्टिविटी के साथ ही फिटनेस और हेल्थ के दृष्टिकोण से डिजाइन किया गया है। Apple Watch Series 4 में इस सीरीज के पिछले वॉच की तरह ही इसें 35 फीसद बड़ा डिस्पले दिया गया है। इसके लिए वॉच के एज को कम किया गया है। इसके अलावा स्मार्टवॉच को पतला और कम घनत्व का बनाया गया है। आइए, जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में 

Apple Watch Series 4 की उपलब्धता

Apple Watch Series 4 को अगले कुछ सप्ताह में उपलब्ध कराया जाएगा, जो पिछले Apple Watch Series 3 को रिप्लेस करेगा। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। इसके बारे में अगले कुछ सप्ताह में पता चलेगा। आइए, जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में

Apple Watch Series 4 के फीचर्स

इस स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें Apple S4 प्रोसेसर दिया गया है। इसके प्रोसेसर की क्षमता 64-बिट दी गई है। जो इस सीरीज के पिछले Apple Watch 3 के मुकाबले दोगुना तेज काम करता है। नए ऐप्पल वॉच के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्सीलरोमीटर और गिरोस्पेस सेंसर दिए गए हैं।

कंपनी के दावों के मुताबिक Apple Watch Series 4 के बैक में इलेक्ट्रोडायग्राम दिया गया है। यह एक तरह का पहला डिवाइस है जिसमें यह फीचर दिया गया है। यह डिवाइस खासतौर पर यूजर्स के हेल्थ और फिटनेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है।