07 अक्तूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, ये हैं सुरक्षा की तैयारियां

7 अक्तूबर को ऋषिकेश के प्रस्तावित दौरे को लेकर सरकारी अमला सक्रिय हो गया है। पीएम के स्वागत की तैयारियों में अधिकारी और कर्मचारी जुट गए हैं। मोदी यहां ऋषिकेश एम्स में नवनिर्मित एक हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने रहे हैं।

उत्तराखंड पुलिस की निगरानी में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग भी करायी गई।

सात को तीन हेलीकॉप्टर लैंड करेंगे

7 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेवा के हेलीकॉप्टर से सीधे दिल्ली से एम्स ऋषिकेश के हैलीपेड पर लैंडिंग करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम के आगमन वाले दिन वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर लैंडिंग करेंगे। एक में प्रधानमंत्री और अन्य दो में पीएम के सुरक्षा कर्मी होंगे।

पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर

कोतवाली पुलिस ने एम्स अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की पहचान संबधित कुंडली चेक की। यही नहीं एम्स मार्ग से अतिक्रमण को भी हटाया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी के निर्देश पर एम्स अस्पताल के मरीजों और उनके तीमारदारों का पुलिस ने सत्यपान किया।

कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि एम्स अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों,तीमारदारों के साथ आसपास के होटलों और धर्मशालाओं में भी सत्यपान अभियान चलाया गया। टीम में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी भी शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्तूबर को दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट भी आ सकते हैं। यहां सड़क से ऋषिकेश के लिए प्रस्थान कर सकते हैं। अगर प्रधानमंत्री मोदी के वाहनों का काफिला सड़क मार्ग से होकर जाएगा तो देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी, नटराज चौक से हरिद्वार बाईपास मार्ग होते हुए एम्स पहुंचेगा। इस प्रस्तावित रूट पर पीएम को किसी तरह की कमी नजर नहीं आए, इसके लिए लोनिवि, वन विभाग सड़क चमकाने में जुटे हैं।

प्रधानमंत्री के रूट वाली सड़क पर गड्डे और क्षतिग्रस्त हिस्से को पैचवर्क कर दुरूस्त हो रहे हैं। यह कार्य एक दिन पहले रात में किया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दून मार्ग पर झाड़ियों का कटान रूटीन कार्य है।