आज बृहन्नमुंबई महानगरपालिका के चुनाव हैं और ऐसे में मुंबई के लिए यह दिन बेहद अहम है. क्योंकि , आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि अगले पांच साल तक मुंबई पर कौन राज करने वाला है. बीएमसी चुनाव इसलिए भी अहम है. क्योंकि इसकी तुलना विधानसभा और लोकसभा चुनावों से की जाती है. 20 सालों से बीएमसी पर एक साथ राज कर रही शिवसेना और बीजेपी इस बार अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. सुबह साढ़े 7 बजे से मतदान शुरू है.
- बीएमसी कमिश्नर अजोय महेता ने भी अपने मत का किया प्रयोग
- बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और मशहूर निर्देशक जोया अख्तर ने बांद्रा के माउंट मेरी स्कूल में मतदान किया.
- बॉलीवुड अभिनेत्री ने डाला वोट और तस्वीर ट्वीट कर कहा, ‘मैंने अपने दिन की शुरूआत वोट डालने के साथ की है. हमारे देश और इसके विकास के लिए वोट डालना हमारा कर्तव्य है. आप भी बाहर जाएँ और मतदान करें.’
- मुंबई के कफ परेड इलाके में सुबह-सुबह वोट डालने पहुंची अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी
- RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में डाला वोट
- मतदान केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है और मतदाता उत्साहित हैं
- मुंबई में सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हो गया
- पहले वोटर मे शुमार हुई दो प्रसिद्ध अदाकाराए. शोभा खोटे, उनकी बेटी भावना बलसावा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए वोट दिया
बड़े-बड़े नेताओं की इज्ज़त दांव पर लगायी जा रही है
चुनाव महानगरपालिका का है लेकिन बड़े-बड़े नेताओं की इज्ज़त दांव पर लगायी जा रही है. क्योंकि, ये 37 हज़ार करोड़ रूपए वाली मुंबई महानगरपालिका है. जी हां देश की सबसे अमीर महानगरपालिका यानि बीएमसी में आज चुनाव है. कहने को ये स्थानीय निकाय के चुनाव हैं लेकिन देश की सभी बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों की इज्जत दांव पर लगी है.
बीएमसी चुनाव पर नेताओं की प्रतिक्रिया
वोट मत डालना सबका आधिकार है, अपनी पंसद की पार्टी को वोट दे सकती है जनता- सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
बीएमसी का ये चुनाव विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है
कहा तो ये भी जा रहा है कि बीएमसी का ये चुनाव विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है. 227 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. करीब 2275 उम्मीदवार अपनी किस्मत इसमें आज़मा रहे हैं. 91.8 लाख वोटर इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, 2012 में करीब 44 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद पहला चुनाव
पिछले 20 सालों से बीएमसी पर शिवसेना और बीजेपी गठबंधन का कब्ज़ा था. लेकिन, इस बार हालात बदल गए हैं. बीजेपी और शिवसेना अलग हो चुके हैं और दोनों पार्टियां एक-दूसरे के नेताओं को देखना नहीं चाहती. दरअसल बीजेपी 2014 में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मिली कामयाबी से उत्साहित है, और उसे लगता है कि बीएमसी में भी उसकी हिस्सेदारी बढ़े.
अपनी मराठी मानुष हितैषी की छवि को बरकरार रखने की है
वहीं शिवसेना के लिए चुनौती अपनी मराठी मानुष हितैषी की छवि को बरकरार रखने की है. फिलहाल बीएमसी की 227 सीटों में से शिवसेना के पास 89, बीजेपी के पास 32, कांग्रेस के पास 51, एनसीपी के पास 14, एमएनएस के पास 28 और अन्य के पास 13 सीटें हैं.
40 हजार पुलिसकर्मी और अधिकारियों की फौज लगायी गयी है
करीब 40 हजार पुलिसकर्मी और अधिकारियों की फौज लगायी गयी है, एफआरपी की 35 कंपनियां, रायट कंट्रोल पुलिस की 10 टुकडियां और क्यूआरटी की 7 टुकड़ियों की तैनाती की गयी है. चुनाव के लिए मुंबई पुलिस ने एहतियात के सारे कदम उठा लिए है. कुल मिलाकर बीएमसी एक बार फिर तैयार है, देखना ये है कि बीजेपी से अलग होकर भी शिवसेना का दबदबा कायम रहता है, या बीजेपी विधानसभा और लोकसभा की तरह बीएमसी में भी अपनी धाक जमा लेगी.
अभी क्या है स्थिति?
- बीएमसी के 24 वॉर्ड में कुल 227 कॉरपोरेटर हैं
- शिवेसना के पास 89
- बीजेपी के पास 32
- कांग्रेस के पास 51
- एनसीपी के पास 14
- एमएनसी के पास 28
- अन्य 13
क्या है तैयारी?
मुंबई में 7297 बूथ बनाए गए हैं इनमें 726 बूथ संवेदनशील हैं. सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. 40 हजार सुरक्षाकर्मी को लगाया गया है.
वोटिंग को बढ़ाना देने के लिए अनोखी पहल
पुणे में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए रेस्टरॉंट और कार की धुलाई में 10 से 15 फीसदी छूट का एलान किया गया. नागपुर में भी सरकारी कर्मचारी सफल चुनाव की तैयारी में जुटे हैं.