कांग्रेस महाधिवेशनः राहुल गांधी के 5 मिनट के भाषण की मुख्य बातें

rahul soniya

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आज से कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन शुरू हुआ। इस महाधिवेशन में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं। महाधिवेशन के शुरुआत में लगभग अपने 10 मिनट के भाष में राहुल गांधी ने न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया बल्कि केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि यह जो हाथ का निशान है, यही देश को जोड़ने और आगे ले जाने का काम कर सकता है।

राहुल गांधी के भाषण की मुख्य बातें

– हमें हाथ की ताकत से लोगों को जोड़ना है
– हमें वरिष्ठ नेताओं और युवाओं को साथ लेकर चलना होगा
– देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है।

– देश के करोड़ों युवा थके हुए हैं, देश थका हुआ है
– उन्हें समझ नहीं आता कि रोजगार कहां से मिले
– किसानों, युवाओं को कुछ नहीं दिखता
– युवा मोदी की तरफ देखते हैं तो उन्हें रास्ता नहीं दिखता

– देश में बांटने का काम हो रहा है
– हम प्यार का, भाईचारे का प्रयोग करते हैं वो गुस्से का प्रयोग करते हैं।
– कांग्रेस पार्टी हर काम सभी लोगों सभी धर्मों और सभी समुदायों के लिए करती है।